ऐसे शब्द-युग्मों में अंतर बताने वाला पाॅडकास्ट है जिसमें अर्थ, उच्चारण या व्याकरण की दृष्टि से सूक्ष्म अंतर होता है और कई बार तो बहुत अच्छी हिन्दी जानने वाले भी इस बारीक अंतर को नहीं समझ पाते हैं।
जाने माने भाषावैज्ञानिक डाॅ.रमेश चंद्र महरोत्रा द्वारा लिखे गये इन अंतरों की पाॅडकास्ट श्रृंखला को सुनकर आप भी करें अपनी हिन्दी को इम्प्रूव….