- प्रायमरी स्कूलों में शिक्षण प्रणाली के संदर्भ में देवयानी भारद्वाज से बातचीत
- भेंट मुलाकात योगेश के साथ (रेडियो शृंखला)
प्राथमिक व मिडिल कक्षाओं में अंग्रेजी शिक्षण में आ रही कठिनाइयों
पर फोन इन कार्यक्रम
विशेषज्ञ: डॉ.आई संध्या रानी, वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक, राज्य शैक्षिक
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
- एपिसोड 01 आज के शिक्षक और उनके प्रश्न : 1. अर्चना जाधव
अंग्रेजी शिक्षण में स्ट्रेस लेस वातावरण कैसे बनाया जाये?
- एपिसोड 2 आज के शिक्षक और उनके प्रश्न : 2 वर्षा श्रीवास
क्लासरूम में कैसा एनवायरनमेंट क्रिएट करें कि बच्चे इंग्लिश
कि क्लास में इंटरेस्ट लें?
इंग्लिश में बातचीत करना बच्चों कि हैबिट में कैसे लायें?
स्टूडेंट्स और टीचर्स के बीच कन्वर्सेशन कैसा हो कि कोई
कम्युनिकेशन गैप न हो?
- एपिसोड 3 : आज के शिक्षक और उनके प्रश्न : 3 मार्कस
हमारे प्राथमिक शाला के बच्चों के पास vocabulary तो है पर
वे उसे वाक्य में ढाल नहीं पाते| तो इस समस्या को किस तरह से ठीक
किया जाए ताकि वे उसे पकड़ कर अपने वाक्यों में इस्तेमालकर सकें?
- एपिसोड 4 : आज के शिक्षक और उनके प्रश्न : 4 स्वीटी विश्वकर्मा
Is grammar compulsory for English
conversation?
How to manage a classroom for English
Conversation?
What is the best practice method for English
speaking?
- आज के शिक्षक और उनके प्रश्न 5. अभिषेक शर्मा
क्या हम केवल परीक्षा पास करने के लिए पढ़ाने से ऊपर उठकर ऐसा कुछ कर सकते हैं कि बच्चा अंग्रेजी भाषा को बोलने और उसे यूज़ करने पर ज्यादा ध्यान दे?
- एपिसोड 5 आज के शिक्षक और उनके प्रश्न : 6. हीरेन्द्र पाठक
अंग्रेजीं भाषा शिक्षण में उच्चारण और स्पेल्लिंग के बीच के अंतर के मध्य सामंजस्य
कैसे बैठा पायें?
- आज के शिक्षक और उनके प्रश्न : 7. घनश्याम पटेल
प्राइमरी स्कूल में अक्षर ज्ञान कि ऐसी कौन सी गतिविधि अपनाई जाये कि सभी बच्चे
एक साथ अंग्रेजी के अक्षरों को पहचान सकें और उनका उपयोग कर सकें।
- एपिसोड 6 आज के शिक्षक और उनके प्रश्न : 8. बबीता घोरे
मेरे विद्यालय के कक्षा 1 के बच्चे कैपिटल और स्माल लेटर्स को पहचानने में
गलतियां करते हैं इसे कैसे सुधारें।
- आज के शिक्षक और उनके प्रश्न : 9. वृंदा चिपड़े
मैं इंग्लिश मध्यम स्कूल में पढ़ाती हूँ हमारी स्कूल में टीचर्स को इंग्लिश बोलना
कंपल्सरी है काफी प्रयासों के बाद भी मैं कर नहीं पा रही हूँ. मेरा मार्गदर्शन करें.
- एपिसोड 07 आज के प्रश्न और प्रश्नकर्ता शिक्षक: 10 उषा कोरी
अंग्रेजी के वाक्यों को बच्चे पूरी तरह समझ जाये ऐसी कोई तकनीक बताइए?
- आज के प्रश्न और प्रश्नकर्ता शिक्षक: 11 वंदना रोहिल्ला
कक्षा 9 में नए आने वाले बच्चों में बेसिक स्किल्स का अभाव देखा जाता है ऐसे में
उन्हें पिछले 8 वर्षों कि स्किल्स और कक्षा 9 कि स्किल्स दोनों कैसे सिखाएं ताकि
हमारा भाषा शिक्षण का उद्देश्य पूरा हो सके?
- एपिसोड 8 आज का प्रश्न और प्रश्न कर्ता: 12 डॉ. रत्न मिश्रा
भाषा शिक्षकों विशेषकर अंग्रेजी भाषा के शिक्षकों में उच्चारण कि त्रुटियों को कैसे
सुधारा जा सकता है?